पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव वीरवार को अधिवक्ताओ के समक्ष रेवाड़ी चेयरमैन चुनाव के मध्यनजर सलाह मशवरा करने रेवाड़ी कोर्ट पहुंचे। सतीश यादव रेवाड़ी चेयरमैन चुनाव में अपनी धर्मपत्नी उपमा यादव को चुनावी मैदान में उतारना चाहते है जिसके चलते सतीश यादव द्वारा सभी वर्ग के व्यक्तियों से सलाह मशवरा का दौर लगातार जारी है। सतीश यादव पूर्व में लगातार तीन दफा बार एसोसिएशन रेवाड़ी के प्रधान रहे है व जिला प्रमुख के रूप में भी उन्होंने जनता को अपनी सेवाएं दी है वही उनकी पत्नी उपमा यादव भी पूर्व में जिला पार्षद रह चुकी है। सतीश यादव ने बताया कि चुनाव लड़ने का फैसला मेरा निजी नही जानता का होगा जिसके लिए लगातार रेवाड़ी की जनता से जनसम्पर्क किया जा रहा है व अगर जनता का फैसला होगा तो मजबूती से सभी 36 बिरादरियों को साथ लेकर के चुनाव लड़ा जाएगा। आने वाली 13 दिसंबर को सभी साथियों से चर्चा करने के लिए सूरज गार्डन कोनसिवास रोड पर एक कार्यक्रम भी रखा गया है।