पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने किया मोहनपूर माईनर का निरीक्षण

सरकार ने दक्षिण हरियाणा की भूमि की पानी की प्यास बुझाने के लिए नहरों की मरम्मत पर करोड़ों रूपये खर्च  किए है ये बात पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने रविवार को मोहनपूर माईनर का निरीक्षण करते हुए कहि उन्होंने कहा कि उनके विधायक कार्यकाल में क्षेत्र की सभी नहरों पर 20 करोड़ रूपये से अधिक खर्च हो चुके थे तथा करीब पांच करोड़ रूपये विभिन्न माईनरों के लिए मंजूर किए जा चुके थे जिनके लिए उन्होंने पत्राचार किया। जिसकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंजूर देकर शुरू करवाया। इसके अलावा ग्रामीण जोहड़ों को भी नहरी पानी से भरवाने का कार्य सरकार कर रही है। इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री लख्मीचंद चौहान,कनीना मंडल के प्रभारी सुबेदार मुन्नी लाल शर्मा सुन्दरह,राकेश राता,मार्केट कमेटी कनीना के पूर्व चेयरमैन राजकुमार कनीनवाल,मोहन ङ्क्षसह नगर पार्षद,मनीष कुमार पार्षद,हंसराज आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: