कनीना-कोसली सडक़ मार्ग पर कोटिया के समीप मंगलवार को घटित हुई घटना
कनीना-कोसली सडक़ मार्ग पर कोटिया में बने एचपी पेट्रोल पंप पर हाजिर एक व्यक्ति से मारपीट करने, नकदी, कागजात एवं बैंक व पंप से सम्ंबधित फाइलें ले जाने तथा सामान का क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने बिरेंद्र वासी गुरुग्राम की शिकायत पर 4 मालुम सहित दर्जनभर नामालुम व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 9 गुरुग्राम वासी बिरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार दो फरवरी दोपहर करीब एक बजे वह कर्मचारी हनुमान सिंह के साथ एचपी पंप कोटिया पर था। इस दौरान मुनेश, महावीर, राहुल, राजसिंह सहित 10-12 अन्य व्यक्ति पिकअप गाड़ी में सवार होकर आये ओर वार किया। शिकायत में कहा कि वहां पर रखे लाखों रूपये व मोबाईल छीन लिया। एलईडी टीवी, बेड, फ्रीज, अलमारी व पंप एवं बैंक सम्ंबधी कागजात ले गये। वहां पर लगे कैमारे क्षतिग्रस्त कर धमकी देकर फरार हो गये।
पीडित ने कहा कि इससे पूर्व भी 1 व 16 दिसंबर को कनीना व एसपी कार्यालय नारनौल में भी शिकायत दी थी। जिस पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि महावीर अन्य लोगों ने मिलकर पंप पर कब्जा कर लिया है। कनीना के थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छनबीन शुरू कर दी है। जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा।