पेड़-पौधों के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती:- डॉ. ओपी यादव

-अपने 78वें जन्म दिन पर 78 पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


पौधे जीवन का आधार है। इनके बिना इस पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उक्त बातें आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने अपने 78 वें जन्मदिवस पर पौधारोपण करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर 78 पौधे लगाए गए तथा उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस दौरान डॉ. ओपी यादव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ सकता है। अपने जन्मदिन पर उन्होंने इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वे देश के हर राज्य व केंद्र शासित प्रदेश में शिक्षण संस्थान खोलकर वहां के बच्चों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं। ताकि देश का हर बच्चा शिक्षित होकर देश के नवनिर्माण में अपना सहयोग दे सके। उन्होंने कहा कि यह देश की प्रतिभाओं का ही परिणाम है कि आज हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सबसे सुरक्षित व प्रभाव कारी वैक्सीन बनाकर विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अंत में उन्होंने कोरोना महामारी की जंग में अपने प्राण गंवाने वाले योद्धाओं को भी नमन करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों, शिक्षकों व इस लड़ाई में किसी न किसी रूप में अपनी भूमिका अदा करने वाले सभी के कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. धर्मेश कौशिक ने सभी बच्चों को अपने-अपने जन्मदिन पर हर वर्ष पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण मिले इसके लिए हर एक मानव को अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने की मुहिम में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का जो संदेश दिया है उससे निश्चत रुप से जागृति आएगी। इस मौके पर प्राचार्य सुभाष यादव, उप प्राचार्य रविंद्र तंवर, विंग हैड पवन तिवाड़ी, प्रीति शर्मा, अनीता अहलावत, अधीक्षक देवेंद्र यादव, भगवान सिंह आईटी से महेश गौतम, अनीता पहल, रिंकू गौड़ सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *