पोषण जागरूकता अभियान के तहत हुई नुक्कड़ सभाएं

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाए जा रहे पोषण जागरूकता अभियान के तहत को बलाना,पलड़ी,मांडी,गढी बेसक,राणा माजरा,जलालपुर,मतरौली,रायमाल और खोजकीपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया गया। नाटक मण्डली ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि स्वास्थ्य जीवन का आधार होता है पौष्टिक आहार, इसलिए हमें स्वस्थ आहार का महत्व समझना होगा। हम जो खाते हैं हमारा स्वास्थ्य उसी पर निर्भर करता है। जब हमारा खाना अच्छा होगा तो हमारी सेहत अपने आप अच्छी हो जाएगी, लेकिन आजकल की मॉर्डन लाइफस्टाईल के कारण खाने को लेकर हमारी पसंद बदल गई है, जो हमें बीमार बनाती जा रही है। आज लोगों को हेल्दी से ज्यादा जंक और फास्ट फूड पसंद है। इसके लिए आपको स्वस्थ आहार का महत्व जानने और समझने की जरूरत है। इस मौके पर आंगनबाड़ी सुपरवाईजर ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर जानकारी देते हुए कहा कि आज के युग में बेटियों बेटों में किसी भी काम में कम नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *