पूर्व मंत्री नरबीर सिंह के जन्मदिन पर 2 अप्रैल को पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। उनके समर्थक हरेंद यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री नरबीर सिंह को पौधो से बहुत लगाव है। वन मंञी रहते हुए उनहोंने स्कूलों में हर बच्चो को एक पौधा लगाने कि अपील कि थी व पूरे अहीरवाल में वन विभाग कि तरफ से हर घर एक पौधा मुफ्त दिलवाया था