शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी धारूहेड़ा, रेवाड़ी ने आजादी आंदोलन के महान देशभक्त क्रांतिकारी योद्धा व समझौताहीन संघर्ष की धारा के रहनुमा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि अर्पित की। कमेटी ने ऐतिहासिक किसान आंदोलन के बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कमेटी के सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन संघर्ष पर आधारित साहित्य का अध्ययन किया तथा वर्तमान संदर्भ में उनकी महत्वपूर्ण सीखो को याद किया। कमेटी के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड रमेश चंद्र एडवोकेट व सचिव राकेश सैनी ने कहा कि कमेटी महापुरुषों के जीवन संघर्ष व आदर्शों को जन-जन में ले जाने के लिए कृत संकल्प है। कमेटी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों, देशभक्तों, क्रांतिकारियों व साहित्यकारों को रस्मी तौर पर याद नहीं करती बल्कि कमेटी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के आदर्श व सीखों को वर्तमान संदर्भ में जनता के बीच में ले जाने का फैसला किया है।कमेटी के सदस्यों उपाध्यक्ष डीआर सिंधु, डी के बंसल, राकेश सैनी सचिव, कोषाध्यक्ष प्रेम फौजी, विजय सैनी, पार्षद मनीषा सैनी, पार्षद पुष्पा सैनी, रामपाल सरपंच, धीरज चांगवाल, एडवोकेट नरेंद्र सिंह, नाथूराम रिटायर्ड इंस्पेक्टर, नीरज इंडियन, संजीव कुमार, जगराम चौधरी, राजेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र सैनी प्रधान, यश सैनी, जितेंद्र कुमार, हरि नारायण प्रजापत आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।