दिल्ली के साथ लगती सीमाओं से जिस तरह से पंजाब,हरियाणा,राजस्थान और यूपी के किसानों का हजारों ट्रैक्टरो से दिल्ली में प्रवेश जारी है उसे देखते हुए लगता है कि आज शाम तक दिल्ली किसानोंे के कब्जे मेंं रहेगी। हजारों प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली का लाल किला और अाईटीओ इलाके को पूरी तरह से अपने कब्जे मेंं ले लिया है। हालांकि किसान नेताओं का दावा है कि शांतिपूर्ण ट्रैक्टर परेड के बाद किसान दिल्ली की सीमाओं पर फिर से लौट आएंगे जहां से आज सुबह उन्होंने दिल्ली के लिए कूच किया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने लाल किले औ आईटीओ इलाके से प्रदर्शनकारियों को निकालना शुरु कर दिया है।