रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
पलवल व गाजीपुर में तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में किये जा रहे आंदोलन को मंगलवार पूर्व मुख्यमंत्री चौ ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओ के साथ समर्थन दिया। जिससे एक बार फिर आंदोनकारी किसानों में जोश नजर आया। आंदोलन में रेवाड़ी जिले ने अपनी भागीदारी इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव के नेतृत्व में निभाई। डॉ राजपाल यादव ने कहा कि आज प्रदेश का माहौल बाद से बदतर हो गया जिसकी जिम्मेदार केवल बीजेपी जेजेपी गठबंधन सरकार है जिससे जनता बुरी तरह परेशान है। बीजेपी की सरकार आये दिन कोई न कोई ऐसा नियम व कानून बना देती है जिसकी वजह से आमजन के जीना दूभर हो रहा है। अब एक बार फिर हरियाणा की राजनीति में हलचल चौ ओमप्रकाश चौटाला के जेल से रिहा होने से मच गई और इनेलो पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही हैं। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री चौ ओमप्रकाश चौटाला ने जेल से रिहा होने बाद अपने सबसे पहले कार्यक्रम किसान आंदोलन को सर्मथन देने के लिए बनाए। किसानों का कोई असली हमदर्द अगर है तो वो इनेलो पार्टी है। आज के राजनीतिक माहौल को देखते इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालो की तादाद बढ़ रही और पार्टी दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है। इस अवसर पर इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल,कोसली हल्का प्रधान धर्मबीर गामड़िया, शहरी प्रधान वरूण गाँधी, किसान सेल संयोजक सुमेर सिंह बनिपुर, युवा जिला प्रधान सरजीत महलावत, किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल, टपरीवास सेल के संयोजक राजकुमार योगी, पूर्व पार्षद विनय जेलदार,एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर, युवा शहरी प्रधान गौरव सैनी, पुरुषोत्तम सोनी,महिला नेत्री सुरेन्द्र कौर राठी,जसवन्त शाहपुर,ललित नेहरा टिकला, महेश शेखपुर,सुरेन्द्र डूडी ढाकिया,रामकुमार धनकड़ पूर्व सरपंच,विकास बोहतवास,कैलाश सैनी, हीरालाल सैनी,लक्ष्मण सन्तोषी,सुधीर राय सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल हुए।