हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने अधिकारियों के साथ की बैठक
सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने कहा है कि रेवाडी व गुरूग्राम में सीवरेज में पायलेट तौर पर सैंसर लगाए जाएगें तथा यह योजना कामयाब रही तो इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा, ताकि सीवरेज से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन कृष्ण कुमार आज जिला सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरमैन को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाने का कार्य भी करें, ताकि वह आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सुरक्षित कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में जितने सफाई कर्मचारी है उनका डाटा तैयार करें ताकि उनके लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में भी जो सफाई कर्मचारी व सीवरमैन है उनका भी डाटा तैयार किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर सफाई कर्मचारियों की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को वेतन, वर्दी, जूते, दस्ताने समय पर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए लागू की गई योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। बैठक में एसडीएम रविन्द्र यादव, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, ईओ नप अभय सिंह, नपा सचिव बावल समयपाल, नपा सचिव धारूहेडा अनिल, परिवहन विभाग के एओ प्रेम यादव, सहायक श्रम आयुक्त हवा सिंह, एसएमओ डॉ विजय प्र्रकाश, एसएमओ डॉ अशोक, सीएसआई संदीप सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें।