प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सीवन पंचायत समिति को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा है। जोकि जिला के लिए गर्व की बात है। इस अवार्ड के तहत स्मृति चिन्ह और 25 लाख रूपये की राशि दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो क्रांफे्रस के माध्यम से आवार्ड पाने पर पंचायत समिति को बधाई दी और ऑन लाईन 25 लाख रूपये की राशि सीधा खाते में हस्तांतरित की। डीसी सुजान सिंह ने लघु सचिवालय के कांफ्रेस हाल में सीवन पंचायत समिति को मिले अवार्ड की शील्ड को एसडीएम संजय कुमार, बीडीपीओ रोजी को सौंपी। डीसी ने स्वामित्व योजना के तहत पांच लाभार्थियों को मालिकाना हक की डीड भी दी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफे्रंस के माध्यम से अवार्ड प्राप्त करने वाली सभी पंचायत समितियों को बधाई दी और देश वासियों को सम्ंबोधित किया। डासी ने कहा कि सीवन पंचायत समिति को अवार्ड मिलना बड़ी खुशी की बात है। जिसके लिए सभी सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। पंचायत समिति ने जल ही जीवन है। सफाई व स्वास्थ्य के लिए किए गए कामों के आधार के पर पुरुस्कार के लिए दावा किया था। समिति द्वारा किए गए कार्यों के लिए पूरे देश में सीवन पंचायत समिति का नाम गूंजा है। लाला डोरा में रहने वालों को दिए मालिकाना हक डीसी सुजान सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत जिला को लाल डोरा मुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया के तहत जिला में 21 गावों के 2 हजार 879 लाभार्थियों को मालिकाना हक के रूप में डीड दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला के 259 गांवों में ड्रोन मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही सभी लाभार्थियों को मालिकाना हक देकर जिला को लाल डोरा मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने इस मौका पर लोगों को मालिकाना हक की डीड सौंपी। इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार, डीडीपीओ जसविन्द्र सिंह, तहसीलदार सुदेश मेहरा, बीडीपीओ रोजी, डीआईओ दीपक खुराना आदि मौजूद रहे।