कोविड-19 मैं विस्थापित रेहड़ी पटरी वालों के पुनः व्यापार करने के लिए प्रधानमन्त्री् नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का आरम्भ विगत वर्ष जुलाई माह मे किया था। जिसके अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालों विक्रेता को 10,000 का लोन बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा है । यह लोन 7 % की ब्याज की छूट (इंटरेस्ट सब्वेंशन) तथा डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने हेतु ₹100 प्रति माह तक का विशेष अनुदान दिया जाता है। भारत सरकार आसवन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा निदेशक वित्तीय सेवाएं द्वारा 22 फरवरी को स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा कर योजना मे धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा बैंकों को निर्देश दिए कि अगले तीन शनिवार 27 फरवरी ,06 मार्च तथा 13 मार्च 2021 को समस्त भारत में रेहड़ी पटरी वालों के लोन को स्वीकृत तथा वितरण हेतु विशेष कैंपों का आयोजन किया जाए। इस श्रंखला नगर परिषद रेवाड़ी ममे द्वितीय कैंप का आयोजन नगर परिषद सभागार में दिनांक 06 मार्च 2021 को 2:00से किया गया। जिसमे जिला अग्रणी बैंक मुख्य प्रबंधक भूपेंद्र राव व नगर परियोजना अधिकारी कार्यालय NULM सुनील सिंह भी उपस्थित थे। पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,केनरा बैंक,सर्व हरियाणा ग्रामीण विकास के जिला समन्वयकों तथा मुख्य प्रबंधकों ने स्टाल लगा अपने बैंक मे आवेदित ऋण पत्रावलियो का अवलोकन कर कारवाई की।
डिजिटल मोड़ पर बढ़ावा देने हेतु लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन करने के बारे में बताया गया तथा ट्रेनिंग भी दी गई। अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक डॉ अलभ्य मिश्र ने बताया कि जिले में स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिले मे बैंको द्वारा वितरण किया जा चुका है। शेष स्वीकृत ऋणो का निष्पादन भी बैंक अगले तीन दिन में करेंग।