गांव महेश्वरी स्थित प्रयाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक, खेल कूद एवं अन्य तरह की प्रतिभाओं को विद्यार्थियों ने अपने अंदाज में प्रस्तुत किया। प्रयाग स्कूल के छात्र सौरभ शर्मा, सोनू कुमार, चंदन पटेल, अंकित, चेतन, निशांत, अनुप्रिया, नैना, वर्षा, कोमल, प्रीति,शिवानी, नेहा चाहर ने इलैक्ट्रानिक एवं विज्ञान में हो रहे प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रस्तुतीकरण किया। इसी तरह सरकारी स्कूल से छात्रा काजल, अक्षय, मनमोहन, दिनेश, अनुराग, हितेश, रिशभ ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दिखाईं। राजकीय स्कूल के प्रवकत विजय सिंह, पीटीआई कमलेश, दीपिका, पिंकी ने अपने विचार रखे। प्रयाग स्कूल के निदेशक डॉ. सूर्यकमल ने इस आयोजन में आए सभी शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रयाग स्कूल की तरफ से बिमलेश कुमार, अनीता, मंजू, आशा, ज्योति, गोबिंद सिंह समेत अनेक कर्मचारियों एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।