प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि बंद करना ड्रामेबाजी होगी
प्राइमरी स्कूल नहीं खोले जाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के 19 फरवरी के बंद के निर्णय के खिलाफ दूसरे स्कूल संगठन खड़े हो गए हैं। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने इसका विरोध करते हुए इसे ड्रामेबाजी बताते हुए कहा कि कोरोना काल में ही शिक्षण संस्थान मार्च 2020 से बंद है। बड़ी मुश्किल से खुले हैं। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि ऐसे में अपनी मांगों को मनवाने के लिए स्कूल बंद कर विरोध करना कौनसी समझदारी है। हम सभी चाहते हैं कि स्कूल खुलने चाहिए। कोरोना वायरस काफी हद तक कंट्रोल में हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री अभी विदेश में हैं। उनके आने पर हमारी एसोसिएशन जल्द ही उनसे मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी एसोसिएशन से जुड़े सभी स्कूल 19 फरवरी को खुले रहेंगे। हम बंद करने जैसी प्रवृति का मैसेज स्कूल संस्थानों से नहीं देना चाहते हैं। विरोध करने के बहुत से तरीके हैं।