मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने मंगलवार को सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों जैसे ई-ऑफिस, अंत्योदय सरल, सीएम विंडो, पीसी-पीएनडीटी एक्ट, पोस्को एक्ट, प्रि-स्कूल एजुकेशन व सक्षम हरियाणा बारे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलावार विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परियोजना के निदेशक डॉ राकेश गुप्ता ने जिला रेवाड़ी में उपरोक्त परियोजनाओं पर हुए कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएमजीजीए सौ म्या गुप्ता, सीएमओ डॉ सुशील माही, डीएसपी हंसराज, जिला न्यायवादी हरपाल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संगीता यादव, बाल सरंक्षण अधिकारी दीपिका, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।