प्रो. तेज सिंह- प्रो. रोमिका बत्रा को कार्यकारी सदस्य बनाया गया

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा व्यवहारपरक और संज्ञानात्मक विज्ञान संकाय    की अधिष्ठाता प्रो. रोमिका बत्रा को दो साल एवं  वाणिज्य विभाग से प्रो. तेज सिंह एक वर्ष के लिए तथा इसी क्रम में प्रो. ममता कामरा को अधिष्ठाता, भौतिक विज्ञान संकाय के रूप में दिनांक 11 मार्च, 2022 तक विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की सदस्य के रूप में नामित किया गया है।