हाटू चोटी की चढ़ाई करके 151 फीट लम्बा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
गांव भालखी माजरा के सत्यवीर सिंह के सुपुत्र और अहीर कॉलेज के छात्र सचिन कुमार ने हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर हाटू चोटी पर चढ़ाई करके, हिमाचल प्रदेश के पिछले रिकॉर्ड, जोकि 30 फीट लम्बा तिरंगा फहराने का था, उसे तोड़ते हुए 75 फीट लम्बा तिरंगा फहराकर हिमाचल प्रदेश का नया रिकॉर्ड बनाया तथा दूसरे ही दिन गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दोबारा से हाटू चोटी की चढ़ाई करके 151 फीट लम्बा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। सचिन ओर उनकी टीम ने 11152 फीट ऊंची हाटू चोटी पर पहुंचने के लिए 18 किलोमीटर के खतरनाक सफर को तय करके 151 फीट लम्बा तिरंगा फहराकर भारत माता की जय के नारों से घाटी को गुंजित कर दिया। सचिन कुमार ने यह इतिहास अपने दो पर्वतारोही साथियो प्रदीप कौशिक और अरुण शर्मा के साथ मिलकर रचा। सचिन की टीम को चोटी पर पहुँचने के लिए बर्फीले रास्तो से होकर गुजरना पड़ा, ज्यादा ठण्ड होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सचिन ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवार तथा अपने गुरु श्री भूप सिंह भारती व श्री जय प्रकाश को दिया। हाटू चोटी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कल भालखी माजरा गाँव में पहुँचने पर विश्व रिकार्डधारी सचिन का डीजे बजाकर ओर खुली जीप में बैठाकर गाँव के मुख्य चौक तक ले जाया गया, वहां ग्राम पंचायत, ग्राउंड क्लब भालखी माजरा और दोनों गावों के सम्मानित लोगों ने सचिन का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सचिन को एक कुशल स्काउट के रूप में प्रशिक्षित करने वाले स्काउट मास्टर भूपसिंह भारती और स्काउट मास्टर जयप्रकाश भालखी को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। स्काउट मास्टर जयप्रकाश ओर भूपसिंह भारती ने बताया कि सचिन को पहले भी बेस्ट स्काउट का पुरस्कार, राज्य पुरुस्कार और राष्ट्रपति पुरुस्कार मिल चुका है। यह एक होनहार स्काउट रहा है। बता दे कि जब सचिन मात्र 4 साल का था तब इनकी माता का देहांत हो गया था, इनका लालन पालन इनकी दादी चन्द्रावली देवी ने किया था, अपने पोते की इस उपलब्धि पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंच संचालन सतीश शास्त्री ने किया। सचिन की इस शानदार उपलब्धि पर कमलेश उर्फ गोनी पूर्व सरपंच 5100 रू0, पूर्व सरपंच हनुमान ने 5100 रू0, सुरेंद्र कुमार ने 5100 रू, रविन्द्र हाथी ने 1100 रू0, 1100 रू और 5 किलो घी दूलोठ जाट के रोहताश सिंह और 1100 रू इंद्राज पहलवान ने यह राशि सम्मान स्वरूप भेंट की। ग्राउंड क्लब भालखी माजरा द्वारा सचिन ओर उसके दोनों गुरुओं भूपसिंह भारती ओर जयप्रकाश को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विवेक नम्बरदार ने सचिन को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर सरपंच राजसिंह, मास्टर धर्मपाल, मुकेश कुमार, बिरेन बोहरा, मांगेराम, प्रदीप मास्टर, सन्दीप शास्त्री, विक्की नम्बरदार, सुंदरलाल, प्रमोद, बुद्धराम, विनोद रामनिवास, धर्मचंद, गुलाब थानेदार, रामपाल, जागेराम आदि सैंकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।