फरीदाबाद की स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में निकिता तोमर हत्याकांड का ट्रायल 23 नवंबर से शुरू होगा। अदालत ने मंगलवार को जांच पूरी करने की आरोपी पक्ष के वकील की याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने आरोपियों को भोंडसी जेल में ट्रांसफर करने की याचिका को भी खारिज कर दिया। हालांकि, सन 2018 के मामले की दोबारा जांच शुरू करने की पुलिस की याचिका पर अदालत ने अभी फैसला नहीं सुनाया है।
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड के आरोपियों को शीघ्र सजा दिलवाने के लिए यह मामला 12 नवंबर को एक स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की हर रोज सुनवाई होनी है।