फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर हाईकमान का आभार जताया

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित में खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत भाजपा रष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का किसानों की तरफ से आभार व्यक्त किया है । प्रीतम चौहान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए है जैसे फसल बीमा, किसान सम्मान निधि, कृषि उपकरणों व उर्वरकों पर सब्सिडी, केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलो का भी किसानों को बहुत लाभ मिलेगा । चौहान ने कहा कि किसानो की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है ।