एक तरफ कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। वहीं रविवार को रेवाड़ी से एक बड़ी घटना सामने आईं। गांव फिदेड़ी में कोरेाना संक्रमितों के लिए बनी हरियाणा की एकमात्र निर्माणधीन जेल से 13 कैदी जेल तोड़कर भाग गए। कैदियों ने योजनाबद्ध तरीके से ग्रिल को तोड़ा और चद्दरों की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर फरार हो गए। सुबह पुलिस को यह जब इसका पता चला तो अफरा तफरी मच गईं। सभी फरार कैदी प्रदेशभर से हैं और विभिन्न धाराओं के तहत बंद थे। इस घटना के बाद दो बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। पहली वे कोरोना संक्रमित थे। ऐसे में वे खुद को बचाने के लिए इस संक्रमित बीमारी से किसी को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं दूसरा उन्हें पकड़ना कितना आसान होगा यह पुलिस की कार्रवाई से पता चल पाएगा। इतना जरूर है कि पुलिस से बड़ी चूक हुई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित कैदियों को एक जगह रखने का निर्णय कितना तर्कसंगत है। इस पर भी बहस शुरू हो गई है।