मेयर अवनीत कौर ने रीबन काटकर किया उद्घाटन
सोमवार को लघु सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बनाए गए फिडिंग रूम का मेयर अवनीत कौर व डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने रीबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ सीएमजीजीए अम्बालिका खन्ना भी उपस्थित रही। यह फिडिंग रूम लघु सचिवालय के भू-तल पर बनाया गया है।
मेयर अवनीत कौर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की यह एक अच्छी पहल है। जो महिला अपने छोटे बच्चों के साथ लघु सचिवालय में अपने कामों को लेकर आती हैं उन्हें बच्चों को साथ रखने या दूध पिलाने में दिक्कत नही होगी और उन्हें सुरक्षित माहौल मिलेगा। सीएम जीजीए अम्बालिका खन्ना ने बताया कि महिला थाने में भी बच्चों के लिए क्रेच सेंटर बनाया गया है। प्राय: देखने में आया है महिला थाने में महिलाएं केसों के सिलसिलें में अपने साथ बच्चे लेकर आती है। वहां पर भी क्रेच रूम बनाया गया है ताकि बच्चे उसमें कुछ देर के लिए रखे जा सके।