राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से ही पूजनीय रहा है और शिक्षक ही समाज की आधारशिला है। एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता है, इसलिए शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। ओमपकाश यादव राजकीय संस्कृति विधालय बोडिया कमालपुर में 10+2 साईंस में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करनी वाली छात्रा व अन्य उत्कृष्ट छात्राओं को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से 21-21 हजार रुपये की राशि के चैक प्रदान करने उपरांत विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। शिक्षक को समाज का शिल्पकार भी कहा जाता है, क्योंकि किसी भी राष्ट्र का आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक विकास उस देश की शिक्षा पर निर्भर करता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री ओमप्रकाश यादव ने इस अवसर पर स्कूल में मामचन्द ठेकेदार की यादगार में उनके परिजनो द्वारा निर्मित कमरे का उद्धाटन करते हुए कहा अपने बुजुर्गो की यादगार में शिक्षण संस्थान में कमरे का निर्माण करवाना बहुत ही अच्छा कार्य है। इस मौके पर विधायक कोसली लक्ष्मण सिंह यादव के पुत्र निशांत यादव, चेयरमैन राजकुमार, सरपंच दलीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, विद्यालय के प्राचार्य श्रीपाल सिंह व अन्य शिक्षकगण, डा.बलवान सिंह, सुजान सिंह, बलवन्त सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।