कांग्रेसी विधायक चिरंजीव राव ने बजट में हरियाणा की अनदेखी पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ सत्ता से प्यार है आम आदमी से नही। बजट में हरियाणा प्रदेश की जमकर अनदेखी की गई है जबकि जिन राज्यों में चुनाव होना है उस तरफ विशेष ध्यान दिया गया है। चिरंजीव राव ने सवाल किया कि दक्षिणी हरियाणा में केंद्र की योजना एम्स, डिफेंस युनिवर्सिटी बिनौला इत्यादि हैं। उनका क्या होगा इस तरफ सरकार का ध्यान बिल्कुल नही है। जब हरियाणा में चुनाव थे तो भाजपा को मनेठी एम्स याद रहा उसके बाद भूल गए। विधायक ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थय सुधार के लिए बहुत ही कम वृद्वि की गई है, जबकि शिक्षा और स्वास्थय पर ठोस बजट आना चाहिए था। सबसे जरूरी बात रोजगार की है, बजट में रोजगार का भी कोई जिक्र तक नही है। इस बजट में किसानों, युवाओं, व्यापारियों, कर्मचारियों के लिए कुछ भी नया नही है। चिरंजीव राव ने कहा कि पूरे देश के किसान धरने पर बैठे हैं। किसानों को बहूत उम्मीद थी कि उनके न्यूतम समर्थन मूल्य की ओर ध्यान दिया जाएगा। लेकिन इस बजट के बाद किसानों के हाथ पहले की तरह खाली रहे गए। बजट में किसानों के लिए किसी प्रकार की सबसीडी नही दी गई है। चिरंजीव राव ने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन की मंदी से परेशान हर वर्ग को बजट से राहत की उम्मीद थी। लेकिन सरकार ने सभी की उम्मीदों पर फानी फेर दिया। इसके अलावा एक के बाद एक तमाम सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपकर सरकार व्यापाक निजीकरण की तरफ बढ़ रही है।