बदली के 4 माह बाद भी कनीना में नहीं लगा स्थाई एसडीएम

कनीना में एसडीएम रणबीर सिंह के स्थानांतरण के बाद यहां पर स्थाई रूप से एसडीएम नहीं लगाया गया है। जिसके चलते उपमंडल के विभिन्न गावों के अनेकों कार्य लंबित हो चले हैं। करीब चार माह पूर्व रणबीर सिंह की बदली नारनौल कर दी गई थी। उसके बाद कनीना का कार्यभार महेंद्रगढ के एसडीएम विश्राम कुमार मीणा को दिया गया था। हाल ही में उनका स्थानांतरण गन्नोर कर दिया गया। उनके स्थान पर वल्लभगढ एमसीडी दिनेश को लगाया गया है। उनके पास स्थाई रूप से महेंद्रगढ व अस्थाई रूप से कनीना का कार्यभार रहेगा। अस्थाई चार्ज होने से कार्यालय के कागजात आदि के कार्य तो हो जाते हैं जबकि फिल्ड के कार्य अटक जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *