कनीना थाना अंतर्गत गांव बवाना में एक बंद पड़े घर से घरेलू सामान चोरी करने व धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 5 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में महिला रचना देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जाखोद, जिला झुुंझुनु राजस्थान में काम के लिये गये थे। बवाना के घर में उनका घरेलू सामान रखा हुआ था। उन्हें मालुम हुआ कि प्रदेश सरकार की स्वामित्व योजना के तहत उनके मकानों का पंजीकरण हो रहा है। वे जब गांव बवाना आये तो देखा कि उनके घर का सामान गायब है। उक्त सामान का चुराने का आरोप सत्यवीर व उनके परिजनों पर लगाया। जो उसके चोबारे में बताया गया। इस बारे जब उनसे ऐसा न करने की बात कही तो उन्होंने हथियार दिखाकर धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सतबीर, ललित कुमार,शकुंतला, सपना व दिव्या के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।