रणघोष अपडेट. कनीना
कनीना बस स्टैंड से बस में सवार होकर घर के लिए जा रहे नांगल मोहनपुर गांव के एक युवक को 8-10 युवाओं द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक के पिता नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र साहिल सोमवार को दोपहर करीब डेढ बजे घर जाने के लिये बस में सवार हुआ था कि 8-10 युवा गाड़ी लेकर बस के पास आये ओर उसे बस से नीचे खींच लिया। उसे अपनी गाड़ी में डालने का प्रयास किया। घटना को देखकर यात्रियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उन्हें चाकू का भय दिखाया। साहिल के साथ युवकों ने मारपीट की जिससे उसका दांत भी टूट गया। इस दौरान गांव का ही राजबीर वहां पंहुच गया जिन्होंने अन्य लोगों की मदद से दो युवकों को काबू कर पुलिस चौकी के हवाले किया। 5-6 अन्य युवक गाड़ी लेकर फरार हो गये। पुलिस ने नरेश कुमार की शिकायत पर उपरोक्त युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओंं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।