बाढड़ा विधायक नैना चौटाला की हल्के को बड़ी सौगात, फायर ब्रिगेड केंद्र निर्माण को मिली हरी झंडी, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

उपमंडल क्षेत्र की विशेष मांग जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है। स्थानीय विधायक नैना देवी चौटाला के मांग पत्र पर प्रदेश सरकार ने पंचायत विभाग को उपमंडल स्तर पर आधुनिक सुविधा युक्त फायर ब्रिगेड केंद्र बनाने को हरी झंडी देने की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है। जिससे इसी सप्ताह इसके अस्टीमेट को मंजूरी देकर मौजूदा वित्तवर्ष में बजट जारी कर इसके निर्माण की संभावना है। इससे क्षेत्र के किसानों व आमजन को बड़ा लाभ मिलेगा। बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र ग्रामीण बाहुल्य होने के कारण यहां पर कई मूलभूत सुविधाओं का आज भी टोटा बना हुआ है। जिला मुख्यालय से उपमंडल के अंतिम गांव की दूरी लगभग 50 से 60 किलोमीटर होने के कारण कई जरूरी सुविधाएं समय पर उपलब्ध न होने से यहां के आमजन का कई बार बहुत नुकसान हो जाता है। प्रदेश सरकार ने तहसील से उपमंडल तो अपग्रेड कर दिया लेकिन यहां पर कई जरूरी सुविधाओं का आज भी टोटा है। क्षेत्र में कभी बिजली आपूर्ति में शार्ट सर्किट तो कभी अन्य कारण से आग की घटनाएं बढ़ रही हैं। लेकिन उन पर काबू पाने के लिए दादरी व भिवानी के दमकल केंद्रों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। पिछले पांच सालों पर नजर डाली जाए तो बिजली निगम की लापरवाह कार्यशैली के कारण बाढड़ा के अलावा कादमा, झोझू कलां, बेरला जैसे बड़े कस्बों से लेकर छोटे छोटे गांवों में भी आग की घटनाओं से सैकड़ों एकड़ में खड़ी गेहूं, कपास की फसलें राख हो चुकी हैं। सैंकड़ों मकान, दुकानें भी आग की भेंट चढ़ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *