बाबाजी रामस्वरूप दास पर पुस्तक लोकार्पित

जिले के गांव सीहा स्थित दादूपंथी आश्रम में साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया की नवप्रकाशित पुस्तक ‘संत शिरोमणि बाबा रामस्वरूप दास : व्यक्तित्व एवं कृतित्व’ का लोकार्पण किया गया। युवा चेतना संगठन, सीहा के तत्वावधान में आयोजित इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता आश्रम के महंत नरोत्तम दास ने की तथा वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर रमेश चंद्र शर्मा ने मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लिया। संगठन के अध्यक्ष नरेश भारद्वाज ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। अध्यक्षीय संबोधन में जहां महंत नरोत्तमदास ने इस कृति को सिद्धपुरुष एवं लोक पूज्य आध्यात्मिक विचारक बाबा रामस्वरूप दास के बहुआयामी जीवन का दर्पण बताया, वहीं मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रो. शर्मा ने इसे दादू पंथ के निष्काम साधक संत शिरोमणि बाबा रामस्वरूप दास का अनूठा प्रसाद करार दिया। पुस्तक के  रचनाकार साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने पुस्तक के लिए शोध सामग्री जुटाने में महंत नरोत्तम दास तथा युवा चेतना संगठन के योगदान को रेखांकित करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने इस पुस्तक में दिए गए ‘बाबा रामस्वरूप चालीसा’ को श्रीजी एंटरटेनमेंट द्वारा वीडियो संगीत एल्बम का रूप देने के लिए आभार जताया। स्वागताध्यक्ष के तौर पर बोलते हुए श्री भारद्वाज ने पुस्तक के लिए संगठन द्वारा सीहा, बुवानीखेड़ा तथा रेवाना की शोध यात्राओं से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए।  इस अवसर पर आश्रम के स्वामी धर्मदास, स्वामी मोहनदास, गीता, वीणा शर्मा, ईश्वर सिंह चौहान, सुशील शर्मा, ईश्वर धनखड़, राजेंद्र, नरेश शर्मा, अवधेश कुमार आदि ने  विभिन्न प्रभार  ले।संगठन के महासचिव प्रदीप यादव लुहाना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *