नारनौल रोड़ कुतुबपुर स्थित बाबा गौरखनाथ मंदिर जोगी धर्मशाला में चौथा जागरण एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार को आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्त कालूनाथ जोगी की देखरेख में आयोजित हुए इस दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत बुधवार रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें जीतू पागल, मा. रामकुंवार एवं अमरजीत सिंह एंड पार्टी के कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि रातभर श्रद्धालु भजनों की धुनों पर थिरकते नजर आए। गुरुवार को आयोजित हुए भंडारे में संत-महात्माओं के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पुरुषों एवं महिलाओं को प्रसाद ग्रहण की अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। भक्त कालूनाथ जोगी ने बताया कि सभी क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से वह लगातार चौथे इस वर्ष आयोजन को करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया बाबा गौरखनाथ भोलेनाथ के अवतार है तथा चारों युगों में विराजमान रहे हैं।