उद्घाटन मैच में बचीनी क्रिकेट टीम ने ताजपुर को 37 रनों से हराया
बाबा नृसिंह भगवान का ताजपुर में गुरुवार को क्रि केट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्र्रतियोगिता में 20 टीमें हिस्से ले रही हैं। सरपंच एसोसिएशन अटेली के पूर्व प्रधान कुलदीप यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच ताजपुर व बचीनी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया हैं, जिसमें 37 रनो से बचीनी टीम विजयी रही। गांव के सरपंच इंद्रजीत ने मुख्य अतिथि सहित खिलाडिय़ों का गांव में अभिनंदन कर खेल से संबंधित हर प्रकार सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। प्रधान कुलदीप यादव ने कहा कि खेलों से व्यक्ति का शरीरिक विकास के साथ मानसिक मनोबल बढ़ता हैं। युवा पढ़ाई के साथ खेलों में भी रूचि ले कर अपना इनमें केरियर भी बना सकते हैं। गांवों इस तरह के आयोजनों से छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने आना का मौका मिलता हैं। इस मौके पर बहादुर मल शर्मा, राजाराम प्रधान, रोशनलाल, बीरसिंह, कृष्ण कुमार, जयदयाल, हवलदार अतर सिंह,रतनलाल, नफेसिंह, अशोक, अतर सिंह पंच सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में एम्पायर नवीन राता, राजबीर कलवाड़ी रहे।