बाबा भैरुनाथ आश्रम कृष्ण कुंड धाम के मुख्य द्वार का हुआ भूमि पूजन

गांव खोल की पहाडिय़ों में स्थित बाबा भैरुनाथ आश्रम कृष्ण कुंड धाम के मुख्य द्वार का आज भूमि पूजन किया गया। अब पहाड़ी पर स्थित धाम में जाने के लिए श्रद्धालुओं को जाने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि जहां मुख्य द्वार का निर्माण गुरुग्राम के प्रबुद्ध समाजसेवी प्रवीण चौधरी करवा रहे हैं, वही धाम तक जाने वाले रास्ते का निर्माण समस्त ग्रामीणों व क्षेत्र के श्रद्धालुओं के सहयोग से हो रहा है। आज गांव कोल के ग्रामीणों व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बाबा मुनीनाथ ने मुख्य द्वार का भूमि पूजन किया।

इस अवसर प सरपंच रामपाल चौहान, समाजसेवी इंद्र सिंह ठेकेदार, सरपंच मनोज शास्त्री, काशी नंबरदार, सुरेंद्र नंबरदार, मुकेश गुज्जर, समाजसेवी पवन यादव राधा की ढाणी, महेंद्र सिंह अहरोद, दिलबाग सिंह पाडला व मास्टर मामन सिंह आदि मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि बाबा भैरुनाथ जी महाराज क्षेत्र के उच्च कोटि के तपस्वी संत हुए हैं। जिनकी ख्याति दूर-दराज के क्षेत्रों तक है. बाबा का आश्रम कृष्ण कुंड धाम पहाड़ी पर स्थित है। वहां तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसलिए ही मुख्य द्वार व पक्के रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर बाबा मुनिनाथ महाराज ने कहा कि धार्मिक कार्यों में रुचि लेना इंसान के लिए बहुत आवश्यक है, क्योंकि धर्म जोड़ता है, तोड़ता नहीं। ऐसे सराहनीय कार्यों से जगत में पुण्य का प्रकाश फैलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *