बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर कितलाना टोल पर मनाया गया सविंधान बचाओ दिवस

 डॉ भीमराव अंबेडकर से सीख ले भाजपा सरकार


संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल पर आज डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर सविंधान बचाओ दिवस मनाया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने सविंधान बना आम आदमी जो अधिकार दिए थे उनपर खतरा मंडरा रहा है। भाजपा सरकार आरएसएस का सविंधान लागू करना चाहती है लेकिन ये हम किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब के सविंधान को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने सबको बराबरी का, पढ़ने, लिखने, बोलने और रोजगार देने के लिए नीतियां बनाई थी।  पर आज की सरकार उनके सिद्धान्तों के विपरीत काम रही है। सरकार का हर कदम रोजगार को खत्म करने के लिए उठ रहा है। सार्वजनिक उपक्रम बेचे जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की किसान और जनविरोधी नीतियों के कारण गरीब और गरीब होते जा रहे हैं वहीं अमीर और धनाढ्य बन रहे हैं। हम सरकार को चेताना चाहते हैं कि भारत देश को अगर आगे ले जाना है तो बाबा साहब से सीख लें ताकि देश में अमन चैन और खुशहाली लौट सके।  कितलाना टोल पर धरने के 111वें दिन सुशील धानक, मीर सिंह बेरला, चंद्रभान छपार, धर्मपाल सभ्रवाल, कर्ण सिंह, सुल्तान खान, शीला बलियाली, सूबे सिंह पूर्व सरपंच, सुरेंद्र टिटानी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर अपने भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए सभी वर्गों के साथ जुड़ने से यह जनांदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों काले कानून रद्द नहीं होते हमारा संघर्ष जारी रहेगा।  धरने का मंच संचालन सुखदेव पालवास ने किया। इस अवसर पर नरसिंह डीपीई, बिजेंद्र बेरला, मास्टर शेरसिंह, कामरेड ओमप्रकाश, राजू मान, कमल प्रधान, राजकुमार, घिकाड़ा, कमलेश भैरवी, सुशीला धिराना, संतोष देशवाल, धर्मपाल सभ्रवाल, राजबीर, रामोतार बलियाली, रणधीर कुंगड़, दिलबाग ग्रेवाल, संजय बलियाली, सुभाष यादव, अनिल शेषमा, ओमप्रकाश सैनी, सीताराम शर्मा, रघुबीर श्योराण, विजय लाम्बा, राजसिंह जताई, अमित बाल्मीकि, दिनेश खनगवाल, अधिवक्ता विक्रम, जोगीराम नेहरा, महाबीर बराड़, बलबीर बजाड़, कप्तान रामफल, सुरेंद्र कटारिया इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *