संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंति पर कार्यक्रमों की धूम रही। पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव ने बावल के अंबेडकर पार्क, धारूहेडा के अंबेडकर पार्क व रेवाडी के अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भारत रत्न एवं महान समाज सुधारक डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंति के अवसर पर उन्हें शत–शत नमन करते हुए, उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। श्री यादव ने कहा कि कि बाबा साहेब समानता और समरसता समाज में देखना चाहते हैं। उन्होंने अपना जीवन सदैव दुसरों के लिए जीया। उन्होंने गरीब, कमजोर व बेसहाराओं के अनेक कार्य किये इसलिए प्रत्येक वर्ग उनका आदर करता है। रेवाडी विधानसभा के गांव गोकलगढ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंति बडे ही धूमधाम से मनाई। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में विधायक चिरंजीव राव उपस्थित रहे। इससे पहले विधायक चिरंजीव राव ने भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की जयंति पर मीरपुर गांव में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया व लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी और कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। उसके बाद चिरंजीव राव ने रेवाडी के अंबेडकर चौक स्थित भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी की। गांव गोकलगढ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिरंजीव राव ने कहा कि बाबा साहेब ने विशेष तौर पर दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए बहूत से कार्य किए थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एक महान दार्शनिक, बुद्धिजीवी, समाज सुधारक व स्वतन्त्र भारत के संविधान निर्माता थे। वे ना केवल एक युगपुरूष, दूरदृष्टा व क्रान्तिकारी विचारों के व्यक्ति थे, बल्कि हमेशा गरीबों, समाज के कमजोर वर्गों व महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक हितों की वकालत करने वाले अग्रणी नेता भी थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा पिछड़े वर्गों को समानता, सम्मान और न्याय दिलाने के लिए साहसपूर्ण संघर्ष किया, जोकि मानवता के प्रति उनके गहरे लगाव को दर्शाता है।