कोविड में जरूरतमंद वकीलों को मिलेगी 71 लाख 30 रूपये की आर्थिक सहायता
वकीलों के चैम्बरों की बिजली दरों को कोमर्शियल से किया डोमेस्टिक दरों पर
चैयरमेन मिंदरजीत यादव ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
शुक्रवार को बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा के चैयरमेन ने वकीलों को दो नए तोहफे दिए है। उक्त जानकारी बार काउंसिल आफ पंजाब एण्ड हरियाणा के चैयरमेन एडवोकेट मिंदरजीत यादव ने बार काउंसिल आफ पंजाब एण्ड हरियाणा में आयोजित प्रैस वार्ता में दी। उन्होने बताया कि इस समय कोरोना महामारी का दौर चल रहा है जिससे वकीलों पर भी आर्थिक संकट गहरा रहा है। उन्होने हरियाणा सरकार से मांग की थी कि वकीलों के चैम्बर की बिजली दरों को कम किया जाए। हरियाणा सरकार ने उनकी इस मांग को मानते हुए बिजली दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट कम किया है जो पहले 7.05 पैसे थी जो अब 6.90 पैसे कर दी गई है। उन्होने बताया कि पहले वकीलों के चैम्बरों में काॅमर्शियल दरों से बिजली का बिल आता था जो अब से डोमेस्टिक रेट पर आया करेगा।
वहीं दूसरे तोहफे की घोषणा करते हुए उन्होने बताया कि कोरोना काल में जो वकील अपना घर सुचारू रूप से नहीं चला पा रहे है बार काउंसिल के प्रयासो से हरियाणा सरकार ने उन्हें 10 हजार रूप्ये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। दोनों तोहफे की सौगात के लिए चैयरमेन मिंदरजीत यादव ने हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खटटर का धन्यवाद दिया है। दोनो तोहफे पाकर हरियाणा के वकीलों में खुशी की लहर है।