बाल भवन से फैल रही गीता जयंती महोत्सव की सुगंध

हरियाणा योग परिषद, आयुष विभाग के द्वारा पतंजलि योग समिति, आर्ट ऑफ लिविंग, ब्रह्मकुमारी व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में पांच दिवसीय कार्यक्रम में तीसरे दिन आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर शिविर का शुभारंभ किया गया।  आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से मुख्य शिक्षक उर्मिला भारद्वाज व लेफ्टिनेंट भीष्मपाल ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पतजंलि योग समिति व हरियाणा योग परिषद की ओर से पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया गया। मुख्य शिक्षक उर्मिला भारद्वाज ने शिविर में आए हुए प्रतिभागियों को यौगिक क्रियाओं व ध्यान का अभ्यास कराया। 

आज 40 से 60 आयुवर्ग के पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में भाग लिया। हरियाणा योग परिषद के जिला संयोजक युद्धवीर ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता के ज्ञान को योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा बड़ा ही ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। योग का लाभ सभी नागरिकों तक पहुंचाने के लिए हरियाणा योग परिषद को बदल कर हरियाणा योग आयोग का गठन किया है। अब हरियाणा योग परिषद के तत्वाधान में और अधिक कार्य किया जा सकेगा।  सयोंजक युद्धवीर ने बताया कि कल इस पांच दिवसीय योग ध्यान शिविर का समापन किया जाएगा जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य, जिला महामंत्री गीता, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी कांता यादव, युवा भारत हरियाणा मीडिया प्रभारी मोहित पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी रामनिवास आर्य, पुष्पा यादव, शर्मिला, शिमरण व आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *