डाइट स्टाफ को जरूरतमंद स्कूलों में भेजने के क्रम में डाइट हुसैन पुर रेवाड़ी से डेप्युटेशन पर राजकीय उच्च विद्यालय बासदूदा में भेजे गये दिनेश कुमार यादव का स्वागत किया गया। बासदूदा के विद्यार्थियों ने ” राष्ट्रीय युवा – दिवस ” पर इसे सरकार की ओर से तोहफा करार दिया है।इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय बलवाड़ी के मुख्याध्यापक नेमीचंद शांडिल्य ने स्वामी विवेकानंद पर एक क्विज का भी आयोजन किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुण्डल के मुख्याध्यापक ओमप्रकाश यादव ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय प्रभारी कुलदीप यादव ने इसे विद्यालय के लिये नववर्ष का उपहार बताते हुये दिनेश कुमार की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक ब्रह्मप्रकाश यादव , अशोक योगी , रवीन्द्र सिंह , अशोक कुमार , महिपाल सिंह , अजयपाल सिंह , राजकुमार , कुलदीप चावड़ा , आदि ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।