तुरंत प्रभाव से सभी बिजली की लाइनें चलाई जाए नही तो क्षेत्र के लोग विभाग के खिलाफ होंगे लामबंद- सत्येंद्र झाबुआ
एसडीओ के गुनाह की सजा आम जनता को क्यों
बिजली विभाग के एसडीओ व कर्मचारी के आपसी झगड़े को लेकर जारी हड़ताल से बावल क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से बिजली गुल है बिजली सुचारू रूप से चलाने के लिए युवा समाजसेवी सतेंद्र झाबुआ , हुकम गुर्जर , चेतराम रेवडीया , हरी राम चौधरी सहित अनिल मौजिज लोग पहुंचे और अल्टीमेटम दिया कि यदि आज बिजली की सभी लाइने नहीं शुरू की गई तो कल क्षेत्र के लोग आपके खिलाफ लामबंद होंगे । लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए सभी लाइने चलाने का निर्णय लिया गया
हुकम गुर्जर ने कहा कि एसडीओ ने जो गलती की है उसकी सजा एसडीओ को मिलनी चाहिए आम जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है उसके खिलाफ कर्मचारी जो कार्रवाई चाहे करवा सकते हैं लेकिन आम जनता को परेशान ना करें देर रात सभी लाइने सुचारू रूप से चल जाएंगी ऐसा आश्वासन कर्मचारियों ने दिया और एसडीओ के खिलाफ कर्मचारियों का धरना जारी रहेगा
इस अवसर पर सतेंद्र झाबुआ ने कहा कि यदि बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होती है तो क्षेत्र के लोग लामबंद होकर मजबूरन सड़कों पर उतरने का काम करेंगे