बिहार में एक बार फिर से एनडीए को बहुमत मिलने के बाद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार आज राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर सातवीं बार शपथ लेंगे। पटना में शाम करीब 4:30 बजे नीतीश कुमार और उनकी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। बिहार सरकार में इस बार दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जिनके लिए भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का नाम फाइनल किया गया है। दोनों नेताओं ने मीडिया के सामने इस बात की पुष्टि भी कर दी है।
तारकिशोर प्रसाद ने की पुष्टि
डिप्टी सीएम पद के लिए अपने नाम की पुष्टि करते हुए भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने मीडिया के सामने बताया, ‘शीर्ष नेतृत्व से ऐसे संकेत हैं कि आज रेणु जी और मैं बिहार के उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।’ आपको बता दें कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को इस बार डिप्टी सीएम नहीं बनाया जा रहा है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, सुशील कुमार मोदी को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है।
‘मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी’
वहीं, भाजपा नेता रेणु देवी ने भी बिहार के नए डिप्टी सीएम के तौर पर अपने नाम की पुष्टि की। रेणु देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मेरे लिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। अगर बिहार की जनता ने हमें चुना है और एनडीए पर भरोसा जताया है, तो हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे।’
‘कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता’
इससे पहले रविवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए दोनों नए डिप्टी सीएम को बधाई दी। सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता। नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मंडल दल के उपनेता के तौर पर सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई! तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई।’