कष्ट निवारण समति के पूर्व सदस्य व पूर्व चेयरमैन सुमेर सिंह की भतीजी निवासी बिहाली बेटी जया यादव पुत्री विनोद कुमार ने केमिस्ट्री विषय में नेट की परीक्षा उर्तीण की हैं। जया ने 57 वा रैंक हासिल किया हैं। सोनम ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरूजनों व परिवार को दिया हैं। वर्तमान में जया पाली स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही हैं। बता दें कि विज्ञान विषयों के नेट की परीक्षा का परिणाम 5 फरवरी को सीएसआईआर यूजीसी ने जारी किया हैं।