हरियाणा सेल्फ फाइनेंस प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन का शिष्टमंडल इंदिरा गांधी युनिवर्सिटी मीरपुर में वीसी प्रो. एस के गक्कखड़ से मिले। मीटिंग हुई उसके बाद एक ज्ञापन वीसी को दिया गया। जिसमें तकरीबन सभी मांगों स्वीकृत कर ली गईं।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश खोला ने बताया कि मीटिंग में एसोसिएशन की तरफ मांगें रखी गई है। इसमें बीएड प्रथम वर्ष के लिए 20 नवंबर से लिखित परीक्षा होनी है। जबकि कोविड- 19 के प्रकोप को देखते हुए इन विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह परीक्षा ली जा रही है। एसोसिएशन ने मांग रखी की परीक्षा 3 घंटे की बजाय 2 घंटे की होनी चाहिए। प्रश्न पत्र में 5 की बजाय 4 हल करें। कुल 8 सवाल में कोई अनिवार्य नहीं हो। वीसी ने इसे मान लिया। परीक्षा केंद्र दूर तक नहीं बनाया जाए। कोविउ- 19 का पूरा ध्यान रखा जाए। बीएड में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईजीयू में अभी शुरू नहीं हुआ है। इसलिए इसे शुरू किया जाए नहीं तो आईजीयू अन्य विवि से पिछड़ जाएगी। इस मौके पर डॉ. वीरेंद्र, रोशनलाल, रतन सिंह, महेंद्र सिंह रूपेला, डॉ. जेएस यादव, डॉ. राजकुमार, डॉ. मनोज जाखड़ समेत अनेक कॉलेज संचालक मौजूद थे।