अग्रवाल सभा रजि. ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाते हुए शहर के इकलौते बीएमजी मॉल में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए नि:शुल्क कोविड-19 वैक्सीन शिविर लगाया। शिविर में सभी वर्ग के लोगों ने वैक्सीन लगवाकर इस वायरस के खिलाफ लड़ने की एकजुटता को प्रदर्शित किया। इस शिविर की जानकारी देते हुए समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस को पूरी तरह से कंट्रोल करने के लिए हम सभी को अपने स्तर पर एकजुटता, जिम्मेदारी एवं जवाबदेही को तय करना होगा। यह अकेले किसी सरकार या प्रशासन की नहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की इस वायरस के खिलाफ जंग है।