बीकानेर स्कूल के दो विद्यार्थियों का एमबीबीएस में चयन


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर के दो विद्यार्थीओ का एमबीबीएस में चयन होने पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर जिला प्रमुख श्रीमती शशिबाला ने विद्यालय पहुँचकर दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए फूलमाला पहनाकर, स्मृति चिन्ह नकद पुरस्कार प्रदान कर  सम्मानित किया तथा विद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया। प्राचार्य मनोज कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शुभकामनाए देते हुए बताया कि दोनों विद्याथियो ने कड़ी मेहनत लगन के दम पर अपने माता पिता, गांव विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने ऐसे विद्यार्थीओ को विद्यालय का गौरव बताते हुए अन्य विद्यार्थीओ को उनसे प्रेरणा लेकर लक्ष्य निर्धारित कर जीवन पथ पर आगे बढ़ने की अपील की। 

प्राचार्य महोदय ने बताया कि  बीकानेर निवासी प्रतिभाशाली छात्रों में अरुण कुमार सुपुत्र करण सिंह  ने जिला नूह स्थित  गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नल्हर में दाखिला पाया है। इनकी  माता पिंकी देवी वर्तमान सरपंच बीकानेर के पद पर आसीन है। वही  छात्रा मुस्कान सुपुत्री ओम प्रकाश ने हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में दाखिला मिला है। माता श्रीमती निर्मला देवी एक गृहणी है।

 छात्रों के माता पिता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि समाज में  विद्यालय चयन को लेकर फैली भ्रान्ति को तोड़कर बच्चो ने मिशाल पेश की है।  कवि हलचल हरियाणवी ने अपने संबोधन में कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। समाजसेवी मिथिलेश ने इस अवसर पर  विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए समय का सदुपयोग कर जीवन पथ पर आगे बढ़ने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता रतन कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान कप्तान फकीरचंद, उप प्रधान प्रदीप कुमार , दयाशंकर , धर्मेंद्र प्रधान, नथुराम सरपंच, अभिभावक लालचंद शांति देवी सहित विद्यालय परिवार के प्रवक्ता बाबूलाल, विनोद कुमार, हर्ष कुमार, नेमपाल, जयपाल,साकारलता, अनीता, डॉ सुविधा मनीषा, सन्तोष यादव, राजबाला, नेहा शर्मा, मीनाक्षी चुघ, अनीता रोहिल्ला, बालकृष्ण, बलराज, रविंन्द्र कुमार, मुकेश कुमार प्रिया सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *