बीकानेर स्कूल में सोमवार को *राष्ट्रीय मतदाता दिवस* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य बाबूलाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाए देते हुए मत के महत्व को समझने व इसका सही उपयोग करने पर बल दिया। कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता नेमपाल ने बताया कि विश्व के भारत जैसे बड़े लोकतंत्र देश में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए मतदाता को जागरूक करने व समावेशी और गुणात्मक भागीदारी सुनिश्चत करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने एक मतदाता से लेकर सरकार के गठन तक की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने लोकतंत्र में मत व मताधिकार का बारे में बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत का सही विश्लेषण कर उपयोग करना चाहिए। प्रवक्ता रतन कुमार ने विद्यार्थीओ को जागरूक करते हुए बताया कि लोकतंत्र में सशक्त, सतर्क, सुरक्षित व जागरूक मतदाता ही मत का सही तरीके से प्रयोग कर एक सुदृढ़ सरकार का गठन कर सकते है। समाजशास्त्र प्रवक्ता हर्ष कुमार ने बीएलओ संबंधी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। प्रवक्ता सन्तोष यादव ने बताया कि लोकतंत्र में हर एक मत का सही उपयोग ही अच्छे समाज की रचना करने में सहायता करता है। अध्यापक मुकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कविता प्रथम, प्रिया द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में अंजली प्रथम ,संदीप द्वितीय व आकाश तृतीय स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में श्रुति, संजू, संदीप क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता साकार लता ,अनीता यादव, डॉ सुविधा , डॉ मनीषा, किरण यादव, मीनाक्षीचुग, राजबाला ,मौलिक मुख्य अध्यापक राजवीर दलाल ,बालकृष्ण, बलराज सिंह, रविंद्र कुमार ,नरेंद्र सिंह, प्रिया , संदीप सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।