मकर संक्रातिं पर्व पर स्वामी लक्ष्मण गिरी विकलांग गोशाला बूचावास में आयोजित होने वाले हवन एवं विशाल भंडारे को युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। गोशाला प्रबंधक महाराज वि_लगिरी की ओर से सैंकडों गावों के ग्रामीणों को दूरभाष एवं गांव पंहुचकर समारोह में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया है। उन्होंने पाथेड़ा, केमला, उन्हाणी, चेलावास, रसूलपुर, खेड़ी, तलवाना, गुढा, बूचावास, झगडौली,अगिहार, आनावास, बागोत, झाड़ली, उच्चत, धनौंदा, सिहोर, सहित अनेक गावों के ग्रामीणों को समारोह में पंहुचने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को कि सुबह 8.15 बजे हवन होगा। जिसमें ग्रामीण सर्व शांति के लिये आहुति डालेगें उसके बाद 10 बजे भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा। विदत रहे कि इस गोशाला में अपाहिज व सडक़ हादसों की शिकार हुई गायों का उपचार कर रखा जाता है। जिनका ऑप्रेशन स्वयं महाराज वि_लगिरी द्वारा किया जाता है। ऑप्रेशन का खर्चा भी गोशाला की ओर से वहन किया जाता है। गोशाला के साथ में पत्थर तराशकर राधा कृष्ण, द्वारिकाधीश मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। समारोह की तैयारियों में श्रद्धालु पूरे सहयोग के साथ जुटे हुये हैं।