रणघोष अपडेट. खोल से
गांव हरजीपुर में बेटी के जन्मदिवस पर माता–पिता ने पौधरोपण किया व उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। बेटी रेशु के जन्मदिन पर पौधरोपण करते हुए पिता संदीप कुमार व माता रोमिना देवी ने कहा कि आज पर्यावरण इतना दूषित हो गया है कि इंसान का सांस लेना भी दूभर हो गया है। इसी को लेकर उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर पौधरोपण करने का फैसला लिया व उनके संरक्षण का संकल्प लिया। हनुमान मंदिर के महंत गीतानाथ महाराज व निहाल पंच ने बेटी को शुभाशीर्वाद दिया।