रणघोष अपडेट. कुंड. रेवाड़ी
गांव कुंड निवासी स्वर्गीय सूरजभान शर्मा व सरला देवी की पोती जहान्वी भारद्वाज और कुंड मंडी से रणघोष पत्रकार संदीप भारद्वाज व अनुपमा शर्मा की बेटी जहान्वी भारद्वाज ने लोक डाउन के चलते घर में रहकर अपनी हुनर का परचम दिखाया। अपनी ऑनलाइन से पढ़ाई करते करते बाकी समय में अलग एक्टिविटी में रुचि रखने वाली जहान्वी भारद्वाज क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जहान्वी भारद्वाज के पारिवारिक सदस्य बाबा राजनारायण शर्मा, शिवनारायण शर्मा, दादी सत्यवती देवी, सरला देवी, कांता देवी, ताऊ सुनील दत्त शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, सुमन कुमार शर्मा, ताऊ ताई भाई बहन आदि समस्त परिवार के सदस्य ने जहान्वी को मिठाई खिलाकर खुशी जताई । दादी ने कहा कि जानवी ने कुंड का नाम भी रोशन किया है और ऐसे ही कामयाबी हासिल करती रहे। यहां बता दें कि जिले के 95 स्कूलों से 21673 बच्चों ने भाग लिया। 660 बच्चे अव्वल रहे जिसमें जाह्नवी ने क्ले मॉडलिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया