बेटे की शादी की खुशी में यादव सभा महेंद्रगढ को दिये 1.11 लाख रूपये का दान

रणघोष अपडेट. कनीना


गांव गुढा में एक रूपया अपने बेटे के लगन सगुन में लेकर खुशी जताते हुए नेवी से सेवानिर्वत पिता ने यादव सभा महेंद्रगढ को 111111 रूपये दान में दिए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए गंाव के सरपंच धर्मपाल सिंह यादव ने बताया कि नेवी से सेवानिवृत रणधीर ङ्क्षसंह मेघनवासिया के पुत्र मनीष के लगन समारोह में मात्र एक रूपये सगुन   लिया। बिना दहेज शादी करके मिशल कायम की है। उन्होंने बताया कि झूक निवासी कर्मवीर भगवाडिय़ा की पुत्री सपना जो केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमएससी की छात्रा है। जिनकी शादी शुक्रवार 11 दिसम्बर को हुई। लडक़े के पिता रणधीर सिंह ने यादव सभा महेंद्रगढ को धर्मार्थ 111111 राशी का चैक दिया जिस पर खुशी जताते हुए प्रधान डा.प्रेमराज यादव ने कहा कि समाज हित में दिया दान कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने कहा कि प्रतयेक व्यक्ति को  अपनी नेक माई का दसवां हिस्सा दान करना चाहिए। इस मौके पर सूबेदार कर्ण सिंह,प्रो. बस्ती राम,जगदीश प्रसाद,बाबुलाल यादव,मा.वीरेंद्र सिंह,सुनील कुमार,फायर अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *