बेटे की शादी में एक रुपया 101 पौधे लेकर दिया दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान महाबीर यादव ने  बिना दहेज़ के अपने बेटे गुलशन की शादी माजरा श्योराज के सुमेर  सिंह की पुत्री पुष्प  लता  से कर एक अनूठी  मिशाल पेश की है। शादी में एक रुपया व कन्या दान में 101 पौधे लिए। गुलशन देहरादून के प्रतिष्ठत कॉलेज से एमबीए है व अपना व्यवसाय चलाता है।  वही लड़की रसायन में एमएससी है। बड़ा पुत्र हिमांशु राव हाई कोर्ट में अधिवक्ता व पुत्रवधु जज के सम्मानित पद पर कार्यरत है। उन्होंने बड़े बेटे की शादी भी एक रुपए के शगुन से की थी। शिक्षा जगत में महाबीर यादव की इस पहल की चौरतरफा सराहना हो रही है।