बेशकीमती है मनेठी की पहाड़ी धरोहर

IMG-20210402-WA0002 IMG-20210402-WA0003 IMG-20210402-WA0004

अपने शहर क़ो जानिए मुहीम के अंतर्गत रेवाड़ी के डॉक्टर्स ने मनेठी व खोल स्तिथ पहाड़ियों का भ्रमण किया. यहाँ जिला फारेस्ट विभाग द्वारा अभूतपूर्व प्राकृतिक सम्पदा हमारे पेड़ो के बारे मे जानकारी दी गयी मुहीम की संयोजक डॉक्टर सीमा मित्तल ने बताया की वृक्ष हमारी प्राकृतिक संतुलन बनाने वाली महत्वपूर्ण इकाई है अतः इनका संरक्षण अवश्यक हैँ.मौजूदा डॉक्टर्स ने पर्यावरण संरक्षण मे अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. पहाड़ी की चोटी पर बैठकर सभी ने मैडिटेशन भी किया तथा ताज़ी हवा केझोंको क़ो महसूस किया. इस कार्यक्रम मे डॉ नरेंद्र यादव, नीलम यादव, डॉ भारत भूषण कावात्रा, डॉ घनश्याम मित्तल, डॉ गजेंद्र यादव विनीता यादव, डॉ अशोक सैनी शेफाली सैनी, डॉ हिमांशु सिंघल, शिखा सिंघल, डॉ आदित्य क्वात्रा, पूजा अनेजा, डॉ संजय अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, डॉ अजय अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, डॉ दीपक शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. डॉ घनश्याम मित्तल ने विशेष सहयोग के लिए जिला फॉरेस्ट ऑफिसर सुन्दर संभरिया जी व उनके सहयोगी कपिल यादव एवं दुष्यंत का विशेष आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *