शादी की सालगिह पर जरूरतमंदों में बांटे मास्क- सेनेटाइजर
सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा व पंकज बाला मालड़ा ने अपनी शादी की 23 वीं सालगिरह पर महेंद्रगढ़ शहर में जरूरतमंद को मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन वितरित कर समाजसेवा की अनूठी पहल शुरू की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मार्च 2020 के बाद से कोरोनावायरस ने सारे देश व प्रदेश का माहौल ही बदल कर रख दिया। वैश्विक महामारी के कारण आज देश विषय परिस्थितियों से गुजर रहा है। कोरोनावायरस की चपेट में हर रोज लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं और हजारों लोग जीवन से हाथ धो रहे हैं। ऐसे माहौल में हम खुशियां कैसे मना सकते है। हर आदमी लोगों की जान बचाने व सुरक्षा के लिए आगे आ रहा है। इसलिए हमें भी आज शादी की सालगिरह पर फिजूल खर्ची ना करके जरूरतमंद लोगों को इस संक्रमण से बचाव के लिए सामान बांटने का निर्णय लिया। शुक्रवार को महेंद्रगढ़ शहर में बस स्टैंड, आईटीआई एवं रेलवे रोड़ पर स्थित गाड़ियां लुहारों को, माजरा चुंगी व लावन बस स्टैंड सहित अनेक स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर व साबुन वितरित किए। साथ ही साथ लोगों को कोरोना जैसे भयंकर वायरस से अपने आप को बचाने की अपील भी की।